“Mukhyamantri Chiranjeevi Yojana Registration Process” यह योजना राजस्थान की कोंग्रेस अशोक गहलोत सरकार की नयी योजना है इस योजना की शरुआत अप्रेल 2021 में की गयी | इस योजना का क्रियान्वयन राजस्थान स्टेट हैल्थ एश्योरेंस एजेंसी चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग राजस्थान द्वारा किया जायेगा | इस योजना के अंतर्गत राजस्थान के नागरिकों को मुफ्त free चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं दि जाएगी |
Table of Contents
Mukhyamantri Chiranjeevi Yojana benefits लाभ
- इस योजना के अंतर्गत 5 लाख तक के बिमा कवर का प्रावधान है
- इसके साथ ही जिसका बिमा पहले से हो रखा है उसको भी इलाज के लिए 5 दिन पहले से 15 दिन बाद तक अस्पताल में भर्ती होने या डिस्चार्ज होने का खर्च भी राज्य सरकार ही उठाएगी |
- इस योजना के अंतर्गत सामान्य बीमारी के लिए प्रति वर्ष 50 हज़ार रूपये और बड़ी बीमारी के लिए 4,50,000 लाख रूपये का बिमा होगा |
इस योजना की पूरी जानकारी व इससे सबंधित सारे सवालो के जवाब जैसे:- आप कैसे इस योजना का लाभ उठा सकते है ?, इस योजना में ऑनलाइन आवेदन किस प्रकार करे , आवश्यक दस्तावेज , योग्यता आदि से जुड़े सवाल इन सभी सवालों के जवाबों के लिए इस लेख को अंत तक पढ़ें |
Mukhyamantri Chiranjeevi Yojana eligibility किसको मिलेगा लाभ
- इस योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाती एवं अनुसूचित जनजाति अथवा गरीब तबके के लोग और सामाजिक आर्थिक जनगणना 2011 के अनुसार प्रदेश के लघु एवं सीमांत किसान और संविदा कर्मियों को भी लाभ दिया जायेगा इन व्यक्तियों से कोई आवेदन शुल्क नहीं लिया जायेगा और इनके प्रीमियम राशि का खर्च राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम एनएफएसए NFSA उठायेगा |
- अन्य लोग इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन कर सकते है जिसका खर्च मात्र 850 रूपये है | जिसके बाद आप राजस्थान सरकार की 5 लाख बिमा योजना का लाभ ले सकते है |
Mukhyamantri Chiranjeevi Yojana documents आवेदन के लिए जरुरी दस्तावेज
इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज होने अनिवार्य है
- परिवार के सभी सदस्य के आधार कार्ड |
- जन आधार संख्या / जनाधारकार्ड |
- परिवार के सभी सदस्यों के पासपोर्ट साइज फोटो |
- महिला मुखिया की बैंक कॉपी |
- मोबाइल नंबर |
- अनुसूचित जाती एवं अनुसूचित जनजाति के लिए जाती प्रमाण पत्र SC / ST CAST CERTIFICATE .
NOTE :- सुरक्षा अधिनियम एवं सामाजिक आर्थिक जनगणना के पात्र परिवार को रजिस्ट्रेशन नहीं करना है |
Mukhyamantri Chiranjeevi Yojana आवेदन कहाँ से करें ?
इस योजना के आवेदकों के लिए राजस्थान सरकार 30 अप्रैल से शिविर आयोजित करेगी | इसके साथ ही आप अपने नजदीकी इ-मित्र कियोस्क जाकर भी आवेदन कर सकते है | या इसे सीधे राजस्थान सरकार की आधिकारिक वेबसाइट health.rajasthan.gov.in पर जाकर स्वयं भी आवेदन कर सकते है आवेदन की पूरी प्रक्रिया आपको आगे बताई जा रही है |
Learn More राजस्थान विवाह प्रमाण पत्र पंजीकरण कैसे करे ?
Mukhyamantri Chiranjeevi Yojana Registration Process
हमारे द्वारा बताये गए स्टेप्स को फोलो करके आप आसानी से आवेदन कर सकते है |ABMGRSBY (Ayushman Bharat Mahatma Gandhi Rajasthan Swasthya Bima Yojana) Portal पर लॉग इन करने के लिए दिशा निर्देश |
NOTE :- जिनके पास पहले से SSO आईडी है वह step 5 से फॉलो करे |
step 1 सबसे पहले आपको https://health.rajasthan.gov.in/ पर जाना है

step 2 मुख्या प्रष्ट पर जाकर आपको “Mukhyamantri Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana Registration ” पर क्लिक करना होगा |

step 3 इसके बाद आपके पास नया पेज खलेगा जिसपर आपको “पहले” आप्शन पर क्लिक करना है |

step 4 यह आपको (SSO) पोर्टल पर ले जायेगा | जिसपर नए यूजर Register कर सकते है अथवा पुराने यूजर Login करे |

step 5 SSO पोर्टल पर लॉग इन करने के पश्चात ABMGRSBY Application के लिंक पर क्लिक करें |

step 6 आपको यहाँ पर दो विकल्प दिखाई देंगे | पहला free और दूसरा paid. आप अपनी निर्धारित श्रेणी के अनुसार विकल्प का चयन करे |

step 7 Free श्रेणी के अंदर राज्य के कृषक (लघु एवं सीमांत) SMF पर, संविदाकर्मी अपनी श्रेणी
Contractual पर तथा राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 अनुग्रह राषि भुगतान प्राप्त करने वाले
निराश्रित एवं असहाय परिवार Covid 19 ex Gratia पर क्लिक करें।

step 8 इसके बाद आप अपने जनआधार नम्बर अथवा जनआधार पंजीयन रसीद नम्बर साफटवेयर
में दर्ज कर सर्च करें।
step 9 परिवार के सभी सदस्यो के नाम आपको साफटवेयर में दिखाई देंगे जिनमें से किसी भी एक
सदस्य को डिजिटल हस्ताक्षर (ई-सिग्नेचर) करना होगा जिसके लिये आधार कार्ड में दर्ज
कराये हुए मोबाइल नम्बर पर ओटीपी आयेगा। इस ओटीपी को साफटवेयर में सबमिट कर ईसिग्नेचर करना होगा। तत्पति श्रेणी अनुसार आपको अपना विवरण दर्ज करना होगा। इसके
बाद आप पालिसी डाक्यूमेंट प्रिंट कर पायेंगे।
आपका आवेदन पूर्ण हो चूका है |
step 10 Paid श्रेणी के परिवार आवेदन Submit करने पर साफटवेयर आपको ऑनलाइन पेमेंट माध्यम पर लेकर जायेगा जहां पर आपको निर्धारित प्रीमियम राशि 850 रुपये का भुगतान करना
होगा। भुगतान के पश्चात पालिसी डाक्यूमेंट का प्रिंट लिया जा सकेगा।
Click here :- for mukhyamantri chiranjeevi yojana hospital list
mukhyamantri chiranjeevi yojana customer care number 18001806127
Learn More Aadhaar Card Download process step by step
अगर आप हमारे द्वारा दि गयी जानकारी से संतुष्ट है तो इसे अपने सगे सम्बन्धियों के साथ भी साझा करे | यदि कोई सुझाव या प्रश्न है तो कम्मेंट करे या ईमेल पर संपर्क करे | हमें आपके सुझावों के प्रति संवेदनशील होकर निर्णय लेंगे |